Pages

Friday, July 5, 2024

संयुक्त टीम ने भीड-भाड क्षेत्र में की जांच

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एस चेक टीम, डॉग स्क्वॉयड, एलआईयू की संयुक्त टीम ने अषाढ़ माह अमावस्या मेला में सुरक्षा के मद्देनजर रामघाट में जांच की। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की देखरेख में दरोगा एलआईयू शिवसागर तिवारी की अगुवाई में एस चेक टीम बांदा, डॉग स्क्वॉयड

जांच करती टीम।

व एलआईयू की संयुक्त टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर रामघाट, परिक्रमा मार्ग व भीड-भाड के स्थानों पर जांच की। जांच में टीम को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिले। ये जांच ऐहतियातन की गई है।


No comments:

Post a Comment