Pages

Sunday, July 7, 2024

हॉस्पिटल का स्वामी विज्ञानानंद महाराज ने किया उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । एसएन सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन भिटौरा स्थित ओम घाट के महात्मा स्वामी विज्ञाननद महाराज द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज ने इसे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए जिले की आम जनता को सस्ता व अच्छा इलाज उपलब्ध कराए जाने की आशा व्यक्त की। रविवार को शहर के आबूनगर रानी कालोनी स्थित एसएन सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन भिटौरा स्थित ओम घाट के महंत स्वामी विज्ञानानंद महाराज द्वारा फीता काटकर किया गया। संचालक नागेंद्र वर्मा ने बताया

`हास्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन करते स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज।

कि सभी प्रकार के इलाज स्पेशलिस्ट डॉ सुरेश एमडी मेडीसिन डॉ अभिषेक शर्मा एमएस एमडी, डॉ मयंक कुशवाहा आदि द्वारा किया जाएगा। साथ ही बताया कि अस्पताल में सभी तरह के ऑपरेशन व प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी। मरीज़ों को लाने व ले जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्या, शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ पंकज सिंह, डॉ. विजय पटेल, डॉ. केके सिंह, जितेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, प्रकाश कुशवाहा, विनोद मौर्या, विजय मौर्या, मेवालाल मौर्या समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment