Pages

Sunday, July 7, 2024

बारिश के साथ लडख़ड़ाई बिजली आपूर्ति व्यवस्था

शहर के बलखंडीनाका, छोटी बाजार और कटरा इलाके में गुल रही बिजली

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति की दुर्दशा, उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

बांदा, के एस दुबे । बिजली आपूर्ति व्यवस्था बारिश के साथ ही लडख़ड़ा गई है। शहर के कई इलाकों में फाल्ट हो जाने की वजह से कई-कई घंटे बिजली गुल रही। ग्रामीण क्षेत्रों की दशा और भी खराब है। वहां तो पूरा-पूरा दिन बिजली आपूर्ति ठप रहती है। ऐसे में उपभोक्ता खासे हलाकान हैं। शनिवार की रात को शहर के बलखंडीनाका, छोटी बाजार और कटरा इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली अधिकारियों को सूचना देने के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब कहीं जाकर एक घंटे से अधिक समय के बाद आपूर्ति चालू हो सकी। उपभोक्ताओं का कहना है कि जर्जर तार लगे होने की वजह से जरा सी बारिश और हवा के झोंकों से बिजली आपूर्ति ठप हो

बिजली लाइन की मरम्मत करते कर्मचारी

जाती है। इधर, पैलानी तहसील के अंतर्गत कालेश्वर विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। रविवार सुबह से लाइन में फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो सकी। लोग एक-एक बाल्टी पानी हैंडपंपों से ढोते हुए नजर आए। उपभोक्ताओं ने बताया कि आए दिन पूरा-पूरा दिन बिजली आपूर्ति ठप रहती है। जबकि प्रत्येक वर्ष विद्युत लाइन
विद्युत उपकेंद्र में मशीन चेक करता कर्मचारी।

के रखरखाव के लिए लाखों रुपया मेंटेनेंस के नाम पर आता है और डकार लिया जाता है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से कालेश्वर पावर हाउस से खप्टिहा कलांं कस्बे की विद्युत लाइन का फीडर अलग किए जाने की मांग की है। इधर, शहरी उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर जानकारी देने का प्रयास किया जाता है, लेकिन बिजली अधिकारी मोबाइल रिसीव नहीं करते हैं।


No comments:

Post a Comment