Pages

Tuesday, July 2, 2024

अब ससुर को प्रताड़ित नहीं करेगी बहू

परिवार परामर्श केंद्र में सुलह-समझौते के तहत मामला निपटाया

बांदा, के एस दुबे । परिवार परामर्श केंद्र में मंगलवार को एक मामले का निस्तारण हुआ। सुलह समझौते के तहत गिले-शिकवे दूर किए गए। बहू को पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ससुर को प्रताड़ित किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े, मतभेद को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए एक परिवार को टूटने से बचाया। गौरतलब हो कि थाना गिरवां क्षेत्र के महुआ के रहने वाले राजाभैया ने बहू द्वारा प्रताड़ित करने पर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत

परिवार परामर्श केंद्र में पति के साथ मौजूद युवती और उसका ससुर

को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। दोनो पक्षों को समझाया गया। बहू को अपने ससुर को प्रताड़ित न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवार को आपस में सामन्जस्य बिठाकर व  परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने की सलाह दी गयी। साथ ही बहू को चेतावनी दी गई की यदि वह आगे से वृद्ध को परेशान करेगी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समझौता कराने वाली टीम में उप निरीक्षक अनुपमा तिवारी, काउंसलर प्रदीप तिवारी, काउंसलर सुरेश चंद्र जायसवाल व उर्दू अनुवादक कनीज़ ज़हरा शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment