Pages

Monday, July 8, 2024

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर नाराजगी

गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रबुद्ध महिला संगठन की जिला कार्यवाहिका रेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनारपुर चोपरा में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित और असभ्य व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की बिगड़ती स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनारपुर चोपरा की घटनाओं ने समाज का सिर शर्म से झुका दिया है। निरीह और निरपराध

ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़ी प्रबुद्ध महिला संगठन की कार्यकत्रियां।

नागरिकों का शोषण और विशेष रूप से महिलाओं के प्रति हो रहा अत्याचार पूरी तरह निंदनीय है। ज्ञापन में इन घटनाओं को भारतीय संविधान की अवहेलना बताते हुए इन्हें तालिबानी कृत्यों जैसा बताया गया है। महिला मुख्यमंत्री रहते हुए भी महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार से संगठन की महिलाएं अत्यन्त व्यथित हैं। संगठन ने गृहमंत्री से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने, न्यायिक जांच करवाने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और पीड़ित महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उपचार तथा उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। प्रबुद्ध महिला संगठन ने इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए गृहमंत्री से शीघ्र्र आवश्यक कार्यवाही की अपील की। उन्होंने न्याय और विधि व्यवस्था की पुनः स्थापना की उम्मीद जताई।


No comments:

Post a Comment