Pages

Monday, October 28, 2024

धनतेरस कल, ग्राहकों के इस्तकबाल को तैयार बाजार

सर्राफा बाजार में भी नजर आ रहा उत्साह, बर्तन, एसी और वाशिंग मशीनें बुक

बाइकों में अपाचे युवाओं की पहली पसंद, महिलाओं को लुभा रही स्कूटी

बांदा, के एस दुबे । धनतेरस पर्व पर लोग परंपरा को को निभाते हुए कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं। मंगलवार को धनतेरस पर्व को लेकर बाजार में जहां चहल-पहल नजर आ रही है, वहीं दोपहिया वाहन एजेंसियों में भी खरीददारों की भीड़ है। बाइकों में युवाओं की पहली पसंद अपाचे मोटरसाइकिल बनी हुई है, वहीं महिलाओं को स्कूटी खूब लुभा रही है। एजेंसियों में आधा सैकड़ा स्कूटियां बुक कराई गई हैं। इसके अलावा बाइक शौकीनों ने भी बुकिंग

बाजार में सजी बर्तन की दुकान

कराई है। धनतेरस पर्व को मद्देनजर रखते हुए बाजार में जहां चहल-पहल नजर आ रही है, वहीं दोपहिया वाहन बाजार भी गर्म नजर आ रहा है। कई कंपनियों की बाइकें बाजार में हैं। लेकिन युवाओं की पहली पसंद अपाचे मोटरसाइकिल बनी हुई है। जबकि महिलाओं को स्कूटी लुभा रही है। एजेंसी में मौजूद कर्मचारी धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि अपाचे मोटरसइाकिल 1 लाख 60 हजार तक और राइडर बाइक 1 लाख 30 हजार रुपये तक मिल रही
एजेंसी में बाइक पसंद करते खरीदार

है। उन्होंने बताया कि आठ स्कूटी खरीददारों ने पहले से ही बुक कर ली हैं। मंगलवार को धनतेरस पर्व के मौके पर खरीददार स्कूटी और बाइकें अपने घर ले जाएंगे। महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित बाइक एजेंसी में खरीददारों की भीड़ लगी रही। इसी तरह तिंदवारी रोड में स्थित बाइक एजेंसियों में भी खरीदारों ने बाइकें बुक कराने के साथ ही स्कूटी बुक कराई हैं।


No comments:

Post a Comment