Pages

Sunday, October 27, 2024

नेत्रहीन व दिव्यांगजनों को बांटी दीवाली की खुशियां

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । किसी उदास चेहरे पर खुशियां लाने का मूल्य किसी खुश चेहरे की तारीफों से कई गुना अधिक होता है। इसी भाव को हृदय में रखकर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिन्हित अति जरूरतमंद दिव्यांग (नेत्रहीन) गढ़ीवा के

नेत्रहीन व दिव्यांगजनों को दीपावली की खुशियां बांटते रेडक्रास चेयरमैन।

8 व श्री साई दिव्यांग संस्थान के 9 दिव्यांगजनों को दीपावली की खुशियों को बांटने का प्रयास किया। नेत्रहीन व दिव्यांगजनों ने रेडक्रास चेयरमैन का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ अनुराग ने सभी 17 लोगों को खाद्य सामग्री लाई, गट्टा, पट्टी, मिठाई एवं मोमबत्ती इत्यादि का वितरण किया। सभी उपहार पाकर बहुत खुश थे। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण व आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment