Pages

Tuesday, October 29, 2024

अध्यक्ष व ईओ ने सुपरवाइजरों को बांटी सफाई सामग्री

सामग्री पाकर खिल उठे सफाई कर्मियों के चेहरे

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । धनतेरस पर्व पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने वार्ड के सभी सुपरवाइजरों को सभासदों के हाथों फावड़ा, कांटा, बड़ी बाल्टी, तसला, कुदाल, सब्बल, बेलचा, कुल्हाड़ी, झाड़ू इत्यादि सफाई की सामग्री का वितरण किया। सामग्री वितरण कार्यक्रम में सभासद विनय तिवारी, आशु सिंह, शादाब अहमद, संतोष सिंह पटेल, सुनील कुमार गुप्ता, नफीस अहमद, आतिश पासवान, आफताब अहमद, शहजाद अनवर, रश्मि नागर, नेहा द्विवेदी, अरुण यादव, इस्माइल वारसी, आरिफ गुड्डा,

वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अध्यक्ष राजकुमार मौर्य।

भिक्कू मामा, राम सिंह पटेल, राजेंद्र दिवाकर, नरेंद्र कुमार, दिनेश तिवारी खलीफा, डॉक्टर हरिराम लोधी, विवेक यादव, गुड्डू यादव, वसीम खान, ऋतिक पाल, संजय लाल श्रीवास्तव, श्यामू जायसवाल, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार मौर्य ने अपने-अपने वार्डों के सुपरवाइजरों को सफाई से संबंधित सामग्री तसला, कुदाल, सब्बड, बेलचा, कुल्हाड़ी, झाड़ू, फावड़ा, के अलावा सफाई में प्रयोग होने वाली इत्यादि सामग्री का वितरण किया। सभी कर्मचारी सामान पाकर बेहद खुश रहें।


No comments:

Post a Comment