Pages

Monday, October 28, 2024

सुविधा शुल्क से संतुष्ट हैं अस्थाई पटाखा कारोबारी

भ्रामक खबरों के जरिए कमेटी को बदनाम करने की बताया साजिश

पटाखा कारोबारियों ने डीएम को सौंपा शपथ पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । एमजी कालेज के ग्राउंड में लगने वाली पटाखा मंडी के संचालन के लिए बनाई गई कमेटी के खिलाफ चल रही भ्रामक खबरों का संज्ञान लेते हुए अस्थाई पटाखा कारोबारियों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देते हुए कहा कि वह लिए जाने वाले सुविधा शुल्क से संतुष्ट हैं क्योंकि इसी सुविधा शुल्क से व्यवस्थाएं की जाती हैं। कुछ तथाकथित लोग भ्रामक खबरें प्रचारित करके कमेटी को बदनाम कर रहे हैं। अस्थाई पटाखा समिति के संयोजक धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक की अगुवई में अस्थाई पटाखा कारोबारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को शपथ पत्र देते हुए बताया कि दीपावली के पर्व पर एमजी कालेज जीटी रोड पर प्रशासन द्वारा पटाखा बिक्री के लिए स्थान चिन्हित किया गया था। जो अनवरत गत वर्षों से उपरोक्त स्थान पर अस्थाई तीन से चार दिन के लिए सभी

डीएम को शपथ पत्र देने जाते अस्थाई पटाखा कारोबारी।

व्यापारी अपनी दुकाने नियमानुसार लगाते आ रहे हैं। बहुत से अस्थाई पटाखा व्यापारी अशिक्षित होने के कारण अस्थाई लाइसेंस बनवाने में कठिनाई का सामना पड़ता था इसलिए सभी व्यापारियों ने मिलकर बैठक किया और सहमति से कमेटी बना ली। जो वर्तमान में काम कर रही है जिससे सभी व्यापारियों की आम सहमति से निर्णय लिया गया। अब उनसे अवैध वसूली नही हो पाती है। जिसके चलते कुछ तथाकथित लोगों ने भ्रामक खबरें प्रचारित करके कमेटी को बदनाम करने का कुचक्र रचा है। जबकि सभी अस्थाई पटाखा कारोबारी समिति से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इसलिए ऐसे लोगां को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। बताया कि जो भी सुविधा शुल्क लिया जाता है वह दुकान में लगने वाले टीन शेड, बल्लियां, पानी, बालू, लाइट, जनरेटर व मजदूर सफाई का शुल्क होता है। उसमें कोई प्रशासनिक व्यक्ति और न ही किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत हाथ होता है। इससे व्यापारियों को कोई ऐतराज नहीं है। इस मौके पर आदित्य राज सिंह, अमित गुप्ता, फूलचन्द्र, शिवम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विजय कुमार, अजय कुमार, सोहनलाल गुप्ता, इस्माइल, राकेश कुमार गुप्ता, रितेश, लक्ष्मीकांत गुप्ता, शिवराज पाल, दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment