Pages

Saturday, October 26, 2024

पदोन्नति पर पुलिस उपाधीक्षक बने अरुण

बांदा, के एस दुबे । निरीक्षक अरुण कुमार पाठक को पदोन्नति पर पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। एएसपी शिवराज व सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने सिल्वर स्टार लगाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। बता दें कि अरुण कुमार पाठक मूल रुप से जनपद आजमगढ़ के रहने वाले हैं। वर्ष 1998 में जनपद सोनभद्र से उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2015 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। अब तक वह कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, फतेहपुर,

सिल्वर स्टार लगाते एएसपी व सीओ

प्रतापगढ़, कौशाम्बी तथा चित्रकूट में सेवा दे चुके हैं। वर्ष-2021 से वह जनपद में नियुक्त हैं। इस दौरान वह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी चुनाव सेल, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल और रीडर पुलिस अधीक्षक के दायित्वों को निर्वहन कर चुके हैं। उत्कृष्ट विवेचना के लिए श्री पाठक को गृह मंत्रालय भारत सरकार के उत्कृष्ट अन्वेषक पदक व सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक के डीजी डिस्क सिल्वर पदक से सम्मानित किया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment