Pages

Sunday, October 27, 2024

सीएम ने अदरक कूटकर बनाई चाय

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मप्र सीएम डॉ मोहन यादव पत्नी सीमा के साथ चित्रकूट में हैं। यहां वे एक चाय की दुकान में पहुंचे। उन्होंने अदरक कूटा और फिर चाय बनाई। तभी उनकी पत्नी ने कहा मुझे तो कभी चाय बनाकर नहीं पिलाई। इस पर सीएम बोले ये हमारी बहन है तुम थोड़ी हो। बहन के लिए चाय बनायेंगे।

 चाय बनाते सीएम।

रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव चित्रकूट में दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे यहां शनिवार को पत्नी के साथ पहुंचे थे। रविवार सुबह भगवान कामदगिरि का पूजन कर सीएम ने पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत की। परिक्रमा के दौरान राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली राधा ने उन्हें चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। सीएम दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने गैस चूल्हे पर चाय चढ़ाई। फिर अदरक कूटकर डाली। उनकी पत्नी सीमा ने भी सहयोग किया। इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद लोगों को चाय छानकर पिलाई।


No comments:

Post a Comment