Pages

Wednesday, October 30, 2024

बड़ी बहन ने लगाई फांसी, मौत

छोटी बहन ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भरतकूप थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। युवती को छोटी बहन ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद समाज के डर व पारिवारिक दबाव के चलते युवती ने आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवती ने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन

 मर्चरी में बैठे मृतक के परिजन।

स्तब्ध रह गए। पुलिस को सूचना मिलने पर भरतकूप थाने से टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम को मर्चरी भेजा है। इस मामले में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना ने गांव के लोगों को सोंचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक सामाजिक बंधनों व भय से इस तरह की घटनायें होती रहेंगी।


No comments:

Post a Comment