Pages

Tuesday, October 29, 2024

बाइक-बोलेरो में भिड़ंत: युवक की मौत, सरहज घायल

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बरगढ़ थाना क्षेत्र में शिबू मिश्रा (30) पुत्र सुभाष मिश्रा छिड़ी शंकरगढ़ प्रयागराज अपनी सरहाज ध्रबी शुक्ला पत्नी शशिकांत शुक्ला गाहुर बरगढ़ के साथ गाहुर गांव से मोटरबाइक से इलाज को प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में सुचिता कालोनी के पास बोलेरो से टकरा गये। शिबू मिश्रा को ग्रामीणों की मदद से सीएससी मऊ लाया गया। डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ध्रुबी शुक्ला को चोट आई हैं। धु्रबी को प्रयागराज रेफर किया गया है। मौके पर

हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो।

पूर्व प्रधान साकेत बिहारी शुक्ला ने बताया कि शिबू मिश्रा की यहां ससुराल थी। अपनी सरहज को लेकर इलाज को बाइक से प्रयागराज जा रहा था। रास्ते पर बोलेरो से टकरा गये। इससे उसकी मौत हो गई। सरहज का इलाज प्रयागराज में चल रहा है।  मृतक के चार बच्चे है। बरगढ़ थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment