Pages

Sunday, October 27, 2024

पुलिस कर्मी ने बेजुबान जीव का किया उपचार

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी सुदेश द्विवेदी ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक बेजुबान कुत्ते की सहायता कर समाज में करुणा और सेवा की नई मिसाल पेश की। गौरतलब हो कि रविवार को शहर के महाराणा प्रताप चौराहा से जरैली कोठी की ओर जाने वाली सड़क पर एक कुत्ते को एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल

घायल कुत्ते को बिस्किट खिलाते आरक्षी सुदेश द्विवेदी

सवार ने टक्कर मार दी, इससे कुत्ता पैर से जख्मी हो गया। सिर और मुंह पर चोंटे आईं थी जिससे वह गंभीर पीड़ा में था और जमीन पर असहाय अवस्था में पड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे आरक्षी सुदेश द्विवेदी की नजर पड़ी तो उन्होंने घायल कुत्ते को वहां पर उपस्थित अन्य लोगों की मदद से परिसर में लगाकर प्राथमिक उपचार करते हुए कुत्ते की मरहम-पट्टी की। उसकी भूख मिटाने के लिए बिस्किट खिलाए। पुलिस कर्मी की इस संवेदनशीलता की लोगों ने सराहना की।


No comments:

Post a Comment