Pages

Thursday, October 31, 2024

पटेल सेवा संस्थान ने मनाई लौह पुरूष की जयंती

प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली बाइक रैली 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । अखंड भारत के निर्माता, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का 149 वां जन्मदिन पटेल सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम पटेलनगर स्थित उनकी प्रतिमा पर जहां माल्यार्पण किया तत्पश्चात बाइक रैली निकाली गई। संस्थान के कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष केपी सिंह एडवोकेट की अगुवाई में किया गया। बड़ी संख्या में संस्थान के पदाधिकारी प्रातःकाल पटेलनगर चौराहा पहुंचे। जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तत्पश्चात बाइक रैली निकाली गई। अध्यक्ष ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए रैली संस्थान कार्यालय पहुंची। जहां गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासतों का एकीकरण

संस्थान के कार्यालय में गोष्ठी को संबोधित करते पूर्व विधायक करण सिंह पटेल।

किया। उनके इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने देश के लिए अनेक कार्य किए। आज उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। तभी भारत देश अखंड बनेगा।  कार्यक्रम की सभी ने जमकर सराहना की। इस मौके पर जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, बलिराज उमराव एडवोकेट, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, डा. अशोक पटेल, बद्रीविशाल उमराव, सत्येन्द्र पटेल प्रखर, पुनीत वीर विक्रम, चंद्रभान यादव, मुकेश भाई पटेल, डा. पवन पटेल, डा. रवी पटेल, राजेश पाटिल, डा. त्रिशूल सिंह, चेतन वर्मा, आदर्श पटेल, मोहित पटेल, हर्षित पटेल, राकेश सिंह, सुनील उमराव, डा. पीके सिंह, बब्लू कालिया, राजू कुर्मी सहित अनेक साथी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment