Pages

Sunday, October 27, 2024

चोरी की आठ बकरियां बरामद, एक युवक गिरफ्तार, दो फरार

बिसंडा थाना क्षेत्र के परसेटा अंश सिंहपुरमाफी की बकरियां हुई थीं चोरी

बांदा, के एस दुबे । बिसंडा थाना पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आठ बकरियां और चोरी में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। रविवार को थाना बिसण्डा पुलिस ने बकरियां चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के परसेटा अंश सिंहपुरमाफी के रहने वाले बबुआ पुत्र जामिद खां ने शनिवार रात थाना बिसण्डा पर अपनी बकरियां चोरी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसण्डा पर अभियोग पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त को

चोरी की बकरियों के साथ गिरफ्तार रामकिशोर

गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की आठ बकरियां व परिवहन में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन बकरियां ग्राम परसेटा व पांच बकरियां ममसी से चोरी की थी। फरार अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम रामकिशोर वर्मा पुत्र केशपति निवासी ग्राम बैरफ थाना मरका बताया है। इसी तरह टिर्रा निवासी सिमौन थाना गाजीपुर फतेहपुर और सोनू गुप्ता निवसी सासा फतेहपुर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सिंहपुर वीरेंद्र त्रिपाठी व पुलिस टीम शामिल रही।


No comments:

Post a Comment