Pages

Friday, October 25, 2024

अंबेडकरनगर एक्सप्रेस में युवक का मिला शव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ट्रेन में संदिग्ध दशा में एक युवक की मौत हो गई। वह सूरत में एक डायमंड कंपनी में काम करता था। बीती रात अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से सूरत से कर्वी आ रहा था। बीती रात ढाई बजे कर्वी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि 32 वर्षीय युवक राघवेंद्र पांडे चितरवार मऊ की ट्रेन में मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबेडकरनगर एक्सप्रेस से शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान राघवेंद्र पांडे के रूप में हुई।

 मर्चरी में बैठे मृतक के परिजन।

पुलिस ने शुक्रवार को सवेरे पांच बजे मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बताया कि राघवेंद्र झांसी में ट्रेन बदलकर अंबेडकरनगर एक्सप्रेस में सवार हुआ था। बांदा-कर्वी के बीच उसकी अचानक मृत्यु हो गई। इसके बाद अन्य यात्रियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने बताया कि राघवेंद्र पूरी तरह स्वस्थ्य था। उसकी मृत्यु से वे चिंतित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment