Pages

Sunday, October 27, 2024

मप्र सीएम ने भांजा लट्ठ: बच्चे के प्रदर्शन को देख गोद में उठाया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मप्र मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने अनोखे अंदाज में लट्ठ भांजकर अपनी परंपरागत कला का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी सीमा यादव के साथ पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। शनिवार को मुख्यमंत्री का आगमन रामघाट में चल रही अंतर्राष्ट्रीय रामलीला के समापन समारोह के लिए हुआ। रामनाथ आश्रम में बच्चों के प्रदर्शन को देखने के बाद मुख्यमंत्री इतने प्रभावित हुए

लट्ठ भांजते मप्र सीएम।

कि उन्होंने बच्चों को गोद में उठा लिया। खुद भी लट्ठ लेकर परंपरागत तरीके से कला प्रदर्शन करने लगे। सनातन काल से चली आ रही ये परंपरा यदुवंशियों की संस्कृति में विशेष स्थान रखती है। जहां अपनी कला का प्रदर्शन कर लोग अपनी विरासत को जीवंत रखते हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस परंपरा का सम्मान करते हुए लट्ठ भांज कर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।


No comments:

Post a Comment