Pages

Saturday, October 26, 2024

जर्रेयाब उपाध्यक्ष व परमानंद बने प्रचार मंत्री

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने मनाते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात एसोसिएशन के विधिक सलाहकार संदीप त्रिपाठी के कचेहरी स्थित चेंबर में संगोष्ठी व मासिक बैठक आहूत की गयी। बैठक में ही सर्वसम्मति से संगठन के

नवमनोनीत उपाध्यक्ष जर्रेयाब खान व प्रचार मंत्री परमानंद पाण्डेय।

सक्रिय सदस्य जर्रेयाब खान को उपाध्यक्ष व परमानंद पाण्डेय को प्रचार मंत्री पद के नए दायित्व की जिम्मेदारी दी गई। ताकि संगठन विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों को निभाने का आश्वासन दिया।

 

No comments:

Post a Comment