Pages

Tuesday, November 5, 2024

05 दिवसीय स्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झांसी!  ज़िला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा के आदेशानुसार सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज झाँसी में 05 दिवसीय स्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्येशाला का शुभारम्भ ज़िला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा, प्रधानाचार्या निधि चौहान, समग्र शिक्षा माध्यमिक ज़िला समन्वयक निर्भय सिंह, स्वपूर्ण कार्यक्रम प्रमुख मेधा लर्निंग फाउंडेशन लखनऊ डा॰ धीरज कुमार राय एवं लेखाकार हीरु गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी व नोडल प्रवक्ता असमा खान ने बताया समग्र शिक्षा माध्यमिक ज़िला परियोजना कार्यालय के अन्तर्गत मेधा लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 9 व 11 के


विद्यार्थियों के लिए सामाजिक भावनात्मक शिक्षा, 21वीं सदी के कौशल एवं कैरियर जागरूकता विषयक आधारित पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रधानाचार्या सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज निधि चौहान की अध्यक्षता में किया जा रहा है, जिसमें ज़िले के राजकीय विद्यालयों के 54 प्रवक्ता व सहायक अध्यापक प्रतिभाग कर रहे हैं। झाँसी ज़िले के डी आर जी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरुआसागर से प्रवक्ता मानसी आर्या, राजकीय इण्टर कॉलेज से प्रवक्ता प्रीति खरे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इण्टर कॉलेज पिपरा से प्रवक्ता शाहिस्ता एवं स्वपूर्ण कार्यक्रम प्रमुख मेधा लर्निंग फाउंडेशन लखनऊ डा॰ धीरज कुमार राय द्वारा उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ज़िला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा ने समस्त अध्यापकों को कार्यशाला में प्रभावपूर्ण तरीक़े से प्रतिभाग करने एवं समस्त विषयों को रचनात्मक व रूचिपूर्ण रूप से पढ़ाने हेतु प्रेरित भी किया।

No comments:

Post a Comment