Pages

Wednesday, November 6, 2024

बार चुनाव का कार्यक्रम संशोधित, मतदान 28 को

29 नवंबर को होगी मतगणना, बैठक कर बनाई रणनीति

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें पूर्व में घोषित कार्यक्रम में संशोधन करते हुए नया कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके तहत अब मतदान 28 व 29 नवंबर को मतगणना होगी। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा व महामंत्री बचानीलाल के अलावा अन्य अधिवक्ताओं ने शिरकत की। जिसमें विचार-विमर्श करके आगामी बार चुनाव के घोषित कार्यक्रम में संशोधन किया गया। जिसके तहत अब 7 से 11 नवंबर तक अनन्तिम मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती

बार चुनाव को लेकर बैठक करते अधिवक्ता।

है। इसी प्रकार बारह नवंबर को आपत्ति निस्तारण, चौदह नवंबर को अन्तिम सूची का प्रकाशन व 15 व 16 नवंबर को नामांकन होंगे। इसके अलावा 18 नवंबर को नाम वापसी व 28 नवंबर को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। मतगणना अगले दिन यानी 29 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। घोषित कार्यक्रम पर सभी अधिवक्ताओं ने अपनी सहमति जताई। इस मौके पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मणि प्रकाश दुबे, जगदीश प्रसाद गुप्ता, गया प्रसाद दुबे, सुरेश यादव, महामंत्री प्रत्याशी इन्द्र कुमार चौहान, जितेन्द्र सिंह गौतम, इन्द्रजीत यादव, श्रीराम पटेल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment