Pages

Tuesday, November 5, 2024

नौबस्ता चौकी प्रभारी ने 40 वाहनों का किया चालान

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में नौबस्ता चौकी प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा ने 40 वाहनों का चालान किया। सोमवार की दोपहर बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नौबस्ता चौकी प्रभारी व उनके सहयोगी ने 40 से ज्यादा वाहनों व वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की। पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली। 

वाहन चेकिंग अभियान चलाते नौबस्ता चौकी प्रभारी।

जनपद में हो रही लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम लगते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सोमवार को दोपहर बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिस पर सभी थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नौबस्ता चौकी प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा ने लगभग 40 से अधिक वाहनों का चालान किया। इस दौरान पुलिस ने उनके समान की भी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म भी उतरवाई गई। 


No comments:

Post a Comment