जेएन कालेज ग्राउंड में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन
पुरोहितों ने रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया विवाह
जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने दवदंपतियों को दिया आशीर्वाद
बांदा, के एस दुबे । पंडित जऐन कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 527 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बने। पुरोहितों ने पूरे रीति रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया। इस दौरान राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ ही डीएम ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए सुखी जीवन की कामना की। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने इस वैवाहिक कार्यक्रम के नवविवाहित दंपतियों को आर्शीवाद दिया। कहा कि बड़े सौभाग्य का विषय है कि जनपद में 527 जोड़ों के वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री के निर्देशों में गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह
![]() |
| सामूहिक विवाह में मौजूद दूल्हा और दुल्हन |
पुनीत कार्य बिना किसी भेदभाव के समान रूप से किया जा रहा है, जिसमें सभी वर्गों की बेटियों के विवाह के साथ अल्पसंख्यक परिवार की बेटियों का निकाह भी पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक सामाजिक कार्य के साथ धार्मिक कार्य है तथा यह योजना प्रदेश में गांव-गांव और शहरों में पहुंच गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से समाज में दहेज जैसी कुरीति को भी समाप्त करने में सहायक होने के साथ ही गरीब परिवार के लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने में महत्पूर्ण सहायता मिल रही
![]() |
| सामूहिक विवाह में नवदंपतियों को आशीर्वाद देते राज्यमंत्री, डीएम व अन्य |
है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेकों योजनायें संचालित की हैं, जिसमें कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति योजना, उज्जवला योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, जननी सुरक्षा योजना प्रमुख हैं। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 31 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये की है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभायी जा रही है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। योगी सरकार ने बेटियों के जन्म होने पर खुशी मनाते हुए जन्मोत्सव मनाया जाता है। प्रदेश सरकार बेटी के जन्म होने पर जननी सुरक्षा योजना से लाभ प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी के लिए यह योजना बहुत ही मददगार है, जिससे गरीब परिवार के लोंगो को अपनी बेटियों की शादी करने में सहायता मिल रही है। डीएम नगेंद्र प्रताप ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। कहा
![]() |
| सामूहिक विवाह में मंचासीन अतिथिगण |
कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने में मुख्यमंत्री की यह महत्वकांक्षी योजना सहायक साबित होती है। वैवाहिक समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लवलेश सिंह, ब्लाक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, एडीएम राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारती द्वारा किया गया।



No comments:
Post a Comment