Pages

Tuesday, November 5, 2024

दबंगों ने तालाब में कर लिया अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : मानिकपुर तहसील के बघौड़ा गांव के प्रधान रामआसरे तिवारी ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में गडही तालाब में अराजक तत्वों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि तालाब का रकबा लगभग 30 बिस्वा है। जिसमें पानी भी भरा रहता है। इसके बावजूद गांव के दबंग मुन्नालाल, महेश्वरी प्रसाद व दिनेश चन्द्र ने तालाब की लगभग 10 बिस्वा जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया है। ग्रामीणों ने इसकी


शिकायत की थी। जिसके बाद राजस्व टीम ने मौके पर जाकर पैमाइश की थी, किंतु अब तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है। इसके चलते दबंगों ने अवैध कब्जे वाले स्थान में नलकूप भी लगा लिया है। इसकी शिकायत करने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, किंतु दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।


No comments:

Post a Comment