Pages

Friday, November 1, 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बबेरू कोतवाली के हरदौली गांव के पास हुई दुर्घटना

बबेरू, के एस दुबे । हरदौलली गांव के पास बुधवार की शाम को बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के जुगरेहली गांव निवासी 20 वर्षीय पंकज पटेल पुत्र रामकरण पटेल बुधवार शाम बबेरू से अपने गांव जुगरेहली

अस्प्ताल में एंबुलेंस के साथ मौजूद पुलिस कर्मी

जा रहा था, तभी हरदौली के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में दाखिल कराया वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के चचेरे भाई केके पटेल ने बताया कि पंकज प्रयागराज में सिविल इंजीनियर की तैयारी कर रहा था। दीपावली की छुट्टी पर 29 अक्टूबर को गांव आया था। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


No comments:

Post a Comment