Pages

Tuesday, November 5, 2024

न्याय न मिलने पर बसपा करेगी जनांदोलन- शिवबाबू

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : बरगढ़ में नर्स के साथ हुई दरिदंगी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीड़िता की सुरक्षा और आर्थिक मदद दिलाने के साथ घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की गई। बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्राइवेट अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने, पीड़िता के बयान होने के बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है। ऐसे में घटना की शीघ्र खुलासा करते हुए आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए। साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष से आर्थिक सहायता देते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस


दिए जाएं। इसके अलावा पीड़ित परिवार को जीविकोपार्जन के लिए कृषि भूमि का पट्टा व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। ऐसा न होने पर पार्टी आंदोलन करेगी। बसपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को सौंपा। इस मौके पर बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे मयंक द्विवेदी, कौशलेंद्र कुमार, इकराम वर्मा, गया प्रसाद सविता, अवधेश बक्शी, बी लाल सविता, मेवालाल, सोनपाल वर्मा, विनय कुमार पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार वर्मा, जगदीश यादव, बृजमोहन वर्मा, मानसिंह कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा, फूल कुमार वर्मा, राम भजन वर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment