Pages

Monday, November 4, 2024

घर में लगी आग से कार समेत गृहस्थी जलकर खाक

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । अज्ञात कारणों से घर में लगी आग से घर के ही निचले हिस्से में खड़ी रेनाल्ट क्विड कार समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गयी। मकान के अंदर रह रहे लोगों को जब तक जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटे व धुंआ देखकर मौके पर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक कार समेत घरेलू वस्तुएं खाक हो चुकी थी।

अग्निकाण्ड में जली कार समेत गृहस्थी का नजारा।

सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मंजूर खान का अमरजई मोहल्ले में मकान है। मकान के अंदर वाले भाग व प्रथम तल में परिवार निवास करता है। मकान के बाहरी हिस्से में रेनाल्ट क्विड कार समेत अन्य घरेलू सामान रखा था। सभी सदस्य घर के अंदर थे तभी उन्हें तेज़ गंध लगी और देखने पर घर के बाहरी हिस्से में आग की लपटें व धुंआ का गुबार दिखाई दिया। आग को देखकर परिवार के लोगों ने मोहल्ले वालों को आवाज़ दी। जब तक  लोग पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कार समेत बेड, कूलर, पंखा, कुर्सी समेत घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था। किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका। घर में आग लगने से परिवारजन सदमे में है।


1 comment: