Pages

Saturday, November 9, 2024

एक सप्ताह के अंदर होगा किसान समस्याओं का निस्तारण

धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों को दिया आश्वासन

बबेरू, के एस दुबे । मुख्य चौराहे पर किसानों की ओर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को उप जिलाधिकारी नमन मेहता ने आश्वासन देकर समाप्त कराया। एसडीएम ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। किसानों ने कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान में लापरवाही हुई तो आंदोलन किया जाएगा। अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अवधेश पटेल की अगुवाई में चार दिनों से मुख्य चौराहे में चल रहे अनशन पर संगठन के प्रदेश व मंडल के पदाधिकारियों के पहुंचने जाने के बाद आंदोलन धार पकड़ने लगा था। झांसी कानपुर क्षेत्र के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी ने कहा कि अन्नदाताओं के साथ जिस तरह से सरकार एवं अधिकारी व्यवहार कर रहे हैं वह ठीक नहीं है, क्योंकि जब किसान परेशान होगा तो आमजन की क्या दशा होंगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जल मिशन द्वारा सड़के तोड़कर छोड़

मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते किसान नेता

दी गई हैं, किसानों के टक्कर एवं बैलगाड़ियां दरवाजे तक नहीं पहुंच पा रही हैं। भाजपा सरकार में नेताओं के घर खाद पहुंच जाती है और घरों से वितरण की जा रही है इसकी भी जांच होनी चाहिए। विद्युत विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं को नहीं सुनी जा रही। यदि किसानों की समस्या का समय से हाल ना हुआ तो मजबूरी में किसानों को सड़क में उतरना पड़ेगा धरना स्थल पर उप जिला अधिकारी नमन मेहता पहुंचकर किसानों को समझाया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा, जिन विभागों द्वारा समस्याओं के निस्तारण पर हीलाहवाली की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मनरूप सिंह, मंडल महासचिव ध्रुव सिंह तोमर, ब्रजराज सिंह यादव राहुल यादव, रामदास साहू, संतोष सिंह शिवम रस्तोगी नत्थू प्रसाद मनीषसहित तमाम किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment