युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में मंडल स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज में शुक्रवार को मंडल स्तरीय युवा उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में अंजली और कविता में गुनगुन ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय और जिला युवा कल्याण और प्राविद अधिकारी राहुल सिद्धार्थ ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शुभारंभ किया। फोटोग्राफी में प्रथम साक्षी (बांदा), द्वितीय आवेश सिंह (चित्रकूट) रहे। कहानी लेखन में चित्रकूट की खुशी अव्वल रही। भाषण प्रतियोगिता अंजली सक्सेना (महोबा) प्रथम रही। कविता लेखन में प्रथम-गुनगुन (बांदा),
![]() |
| युवा उत्सव में गायन करते प्रतिभागी |
द्वितीय-श्रेया मिश्रा (हमीरपुर),तृतीय-यशस्वी तिवारी (महोबा), पेन्टिंग में-प्रथम-रज्जू (चित्रकूट) ,द्वितीय-अभिषेक गुप्ता (बांदा), तृतीय-नम्रता (महोबा), लोकगीत एकल में-प्रथम-(महोबा), द्वितीय (बांदा), तृतीय (चित्रकूट), लोकगीत समूह में-प्रथम-(बांदा), द्वितीय, (महोबा), तृतीय (चित्रकूट), लोकनृत्य एकल में-प्रथम-(महोबा), द्वितीय (चित्रकूट), तृतीय (बांदा), लोकनृत्य समूह में-महोबा टीम-प्रथम, चित्रकूट टीम-द्वितीय, हमीरपुर टीम-तृतीय, साइंस मेला एकल एवं समूह में-प्रथम स्थान महोबा,द्वितीय में बांदा, तृतीय में चित्रकूट, टैक्सटाइल-अनुपमा गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में श्री राहुल सिद्धार्थ (जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी बांदा) द्वारा
![]() |
| कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभागी |
विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ. धनन्जय सिंह, श्रीमती निकिता बनर्जी, अनुपमा, अर्पित पटेल, योगेश, श्री दीनदयाल सोनी आदि उपस्थित रहे। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार प्रजापति (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादवि अधिकारी), आदित्य कुमार (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादवि अधिकारी, अरूणा सिंह (कनिष्ठ सहायक), उमेश कुमार (कम्प्यूटर ऑपरेटर) रामप्रकाश, इच्छाराम पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम के अन्त में राहुल सिद्धार्थ (जिला युवा कल्याण और अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment