Pages

Saturday, November 2, 2024

दीवारी नृत्य प्रदर्शन देखकर झूम उठे दर्शक

परेवा को दाता अपार साईं आश्रम सहेवा में हुआ भव्य आयोजन

दीवारी नृत्य में प्रतिभाग करने वाली टीमों को विधायक ने किया पुरस्कृत

बिलगांव, के एस दुबे । दीपावली के दूसरे दिन जमघट की परीवा को दाता अपार साईं आश्रम सहेवा मे बुंदेलखंड की लोक नृत्य दीवारी, घोड़ानृत्य, गीत संगीत आदि कलाकारों के द्वारा विभिन्न कलाएं प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दीवारी नृत्य कला प्रदर्शन में क्षेत्र की एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया, सभी प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि बबेरू विधायक विशंभर यादव, पदमश्री उमाशंकर पांडेय आदि के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बांदा-बिसंडा मार्ग के बीच सहेवा निकट वर्षों पुरानी दाता अपार साईं की सुप्रसिद्ध कुटी हैं। आश्रम मे दीपावली के दूसरे दिन परीवा में क्षेत्रीय मेला लगा जिसमें खासकर बुंदेलखंडी लोकनृत्य दीवारी, घोड़ा नृत्य तथा संगीत आदि लोक कलाओं का अनूठा लोक उत्सव मेला संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील कुमार दीक्षित, आयोजक सौरभ यादव व राकेश शर्मा, रामसेवक यदुवंशी, अनिल यादव ग्राम प्रधान बिलगांव दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न भक्ति भजनों से की गई, जिसमें बैराग शाह द्वारा दाता अपार साईं की कुटिया तथा महिमा का भजन प्रस्तुत करने के पश्चात ओरन से पधारे भागवताचार्य भूरेलाल यादव

परेवा के मौके पर दीवारी कला का प्रदर्शन करते प्रतिभागी

आदि के द्वारा विभिन्न भक्ति भजनों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जबकि छोटकू, बड़कू ने मजीरे मे संगत दी इसके बाद दिवारी कलाकार जो अपनी पारंपरिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में थे और कमर पैर गले कंधे में बांधे घुंघरू के साथ नेत्र पूर्ण मुद्रा में लाठी का जिस तरह से ढोल नगडिया की थाप पर अनूठा प्रदर्शन किया, मोर पंख मोनियों ने उनकी संगत तो दर्शकों की अपार भीड़ चकित हो गई और दिवारी कला का जमकर लुफ्त उठाया। क्षेत्र के एक दर्जन गांव की दिवारी टीमों मे रमेशपाल बड़ोखर की टीम ने अच्छा खासा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि दूसरे नंबर में विनोद यादव निजामत पुरवा की टीम रही। जबकि मोहन यादव व अवधेश यादव बिलगांव रामखेलावन यादव कुरौली, कुबेर यादव हरदौली, रामकिशोर बिलबई, मोहन यादव तिंदवारा, पूरन यादव भोला का पुरवा अतर्रा, बंधु प्रजापति सरस्वाह, रामबहोरी यादव इटरा मिलौली, आदि टीमों ने अपनी अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन कर समा बांधा एक दर्जन घोड़ा नत्यकारों में शिवदत्ता यादव शाहपुर, राजा कुरौली, चंद्रपाल बहोरवा पुरवा, रामधनी छनेहरा, कमलेश बेलबई, रामप्यारे कलेक्टर पुरवा, रामा यादव आदि शामिल रहे। सभी कलाकारों को कार्यक्रम आयोजक श्रीकृष्णा आइडियल विद्यालय के प्रबंधक सौरभ यादव द्वारा सील्ड नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में पधारे बबेरू विधायक विशंभर यादव, पदमश्री उमाशंकर पांडेय, चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सपा नेता ओमनारायण त्रिपाठी विदित, रामधनी यादव अतर्रा देवराज यादव, डीआर यादव,जयकिशन निषाद नशा मुक्ति अभियान अध्यक्ष, अंगद प्रसाद शर्मा, गिरिजेश तिवारी, रामप्रताप शुक्ला, मनोहर सिंह, सबल सिंह, अमित सेठ भोलू, एजाज खान, संजय काकोनिया दीनदयाल सोनी, अनिल यादव ग्राम प्रधान बिलगांव, भूरेलाल यादव आदि के द्वारा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन रामसेवक यदुवंशी तथा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर आलोक यादव प्रधान बिगहना,राकेश यादव, डॉ. शैलेश रंजन, अखिलेश यादव, असलम भाई, विजय बहादुर पटेल रामराज यादव, रामसेवक प्रजापति,शिवबरन यादव, अर्जुन यादव, धीरज शर्मा,राजेंद्र यादव, देवांश सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम समापन पर मेला दीवारी आयोजक सौरभ यादव ने आए हुए सभी कलाकारों का तथा गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया । इस वर्ष मेले में पर्याप्त पुलिस बल होने के कारण शांति व्यवस्था बनी रही।

गौराबाबा धाम में दीवारी नृत्य का हुआ प्रदर्शन

बांदा। सिद्धपीठ गौराबाबा धाम मंदिर के मैदान में दीपावली के बाद परीवा को दीवारी नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस वर्ष करीब 50 से अधिक टीमों ने इस नृत्य उत्सव में भाग लिया, जिसमें कस्बे के स्थानीय युवाओं के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। परंपरा के अनुसार दिवारी नृत्य की शुरुआत युवाओं को थाल में पानी पिलाकर की जाती है, जिसे शुभ माना जाता है। युवाओं की टोली ने दिवारी नृत्य में ढोल-नगाड़ों की ताल पर जोश और उत्साह से झूमते रहे। दूसरी ओर स्थानीय समाजसेवी मंजुल मयंक ने बांदा रोड स्थित अपने मैदान प्रांगण पर दिवारी नृत्य का आयोजन कराया जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment