Pages

Tuesday, November 5, 2024

हत्या का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस, आरोपी पकड़ से बाहर

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव में हुई थी महिला की हत्या

पुलिस की मौजूदगी में किया गया शव का अंतिम संस्कार

बांदा, के एस दुबे । नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव में शनिवार की रात को महिला की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बन रही थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मामले को किसी तरह से संभाल लिया। घटना के तीन दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक हत्यारोपियों का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में गांव में ही महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। काफी संख्या में ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

पड़मई गांव में अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद ग्रामीणों की भीड़

गौरतलब हो कि पड़ई गांव निवासी 30 वर्षीय गुड़िया उर्फ आशा पत्नी शारदा प्रसाद की शनिवार की रात को निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसका शव घर से कुछ दूरी पर रक्त रंजित अवस्था में पाया गया था। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मंगलवार को दोपहर महिला के शव का अंतिम संस्कार गांव में ही खेतों में किया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मौजूद रही। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस तीन दिन गुजर जाने के बाद हत्यारों का सुराग अभी तक नहीं लगा सकी है। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय का कहना है कि तेजी के साथ हत्यारेापियों की सुरागरसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा। महिला की निर्मम हत्या करने वालों को किसी दशा में नहीं बख्शा जाएगा।


No comments:

Post a Comment