Pages

Monday, November 4, 2024

जिला जज के खिलाफ कार्रवाई न होने तक जारी रहेगी हड़ताल

गाजियाबाद में घायल अधिवक्ताओं को दिया जाए मुआवजा

अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

बांदा, के एस दुबे  । गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई पर अधिवक्ता नाराज हैं। सोमवार को अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि जब तक गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अशोक दीक्षित की अगुवाई में सोमवार संघ पदाधिकारियों और अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके बाद गाजियाबदि जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की। ज्ञापन में कहा गया कि वकीलों पर बर्बरता पूर्ण कार्यवाही करने वाले पुलिस

कलेक्ट्रेट में एडीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जख्मी हुए अधिवक्तओं को मुआवजा देने की मांग की। कहा कि जब तक गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक दीक्षित, महासचिव राम प्रकाश शिवहरे, बृजेश द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह आदि मौजूद रहे। इधर, अतर्रा में अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय हड़ताल की। न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ताओं ने घटना के प्रति शोकसभा का आयोजन किया और शोक जताया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment