Pages

Saturday, November 30, 2024

एएसपी ने मेला में लगे अधिकारियों को दिये निर्देश

मेला को चार जोन व 14 सेक्टर में बांटा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एएसपी चक्रपाणि ने अमावस्या मेला ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। एएसपी ने सभी को ड्यूटी पर समय से पहुंचने को कहा। अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही न करें। श्रद्धालुओं से नम्रता से बर्ताव करें। मेला सकुशल संपन्न कराने को चार जोन व 14 सेक्टर में बांटा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा चार सीओ, दस कोतवाल, 12 निरीक्षक, 60 उपनिरीक्षक, 202 सिपाही, 45 महिला सिपाही, दो

बैठक में निर्देश देते एएसपी।

उपनिरीक्षक यातायात, आठ हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल यातायात, दो पीएससी कंपनी, एक उपनिरीक्षक एलआईयू, चार हेड कांसटेबल/कांसटेबल एलआईयू, एक एस चेक टीम, दो डॉग स्क्वायड, दो फायर टेंडर की ड्यूटी लगाई है। इस मौके पर सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ यामीन अहमद, सीओ राजापुर जयकरन सिंह, सीओ प्रशिक्षु फहद अली व मेला में लगे अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment