Pages

Wednesday, November 27, 2024

कबड्डी प्रतियोगिता में स्टेडियम योद्धा टीम बनी चैंपियन

बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सात टीमों ने किया प्रतिभाग

बांदा, के एस दुबे । जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सात विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच आर्य कन्या बीपीएमपी छोटी बाजार के बीच खेला गया, इसमें आर्य कन्या की टीम ने 22-13 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मुकाबला जीजीआईसी और पुलिस लाइन के बीच खेला गया, जिसमें जीजीआईसी की टीम ने पुलिस लाइन को 17-22 से हराया। वहीं तीसरा मुकाबला सरस्वती मंदिर और स्टेडियम बांदा के बीच हुआ। स्टेडियम बांदा ने सरस्वती मंदिर को 28-17 से हराया। इसी तरह सेमीफाइनल में स्टेडियम बांदा और जीजीआईसी के

प्रतियोगिता के दौरान जोरआमाइश करते प्रतिभागी।

बीच मुकाबला हुआ, जिसमें स्टेडियम बांदा ने जीजीआईसी को 28-19 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम योद्धा ने आर्य कन्या को 24-19 से हराकर फाइनल में किया। फाइनल मुकाबला स्टेडियम योद्धा व स्टेडियम बांदा के बीच खेला गया। इसमें स्टेडियम योद्धा ने स्टेडियम बांदा को कड़ी टक्कर दी। मैच में स्टेडियम योद्धा ने स्टेडियम बांदा को 31-29 से हराया। फाइनल मुकाबले में अंजली यादव आस्था यादव तथा आफरीन के अच्छे खेल की बदौलत स्टेडियम योद्धा 2 अंको से विजई रही। इस दौरान स्मिता, कन्या, पुष्पा सिंह, शहजादी बेगम, कल्पना, कमल, मोइन अहमद, बृजेश त्रिपाठी, कबड्डी एसोसिएशन सचिव कमल सिंह यादव मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment