Pages

Saturday, November 2, 2024

बोलेरो-अल्टो कार की भिड़ंत में सगे भाईयों की मौत

दुर्घटना में पिता सहित तीन गंभीर घायल, कानपुर रेफर

रिश्तेदारी में कानपुर जाते समय कोराईं मोड़ के समीप हुआ हादसा

फतेहपुर, के एस दुबे । मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोराईं मोड़ एनएच-2 में शनिवार की दोपहर बोलेरो-अल्टो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में जहां सगे भाईयों की मौत हो गई वहीं पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के पत्थरकटा मुहल्ला निवासी चन्द्रशेखर पुत्र गिरजाशंकर 80 वर्ष अपने पुत्र अखिलेश 50 वर्ष व विमलेश 35 वर्ष एवं दुर्गेश पुत्र दिनेश 24 वर्ष, अंकित पुत्र अखिलेश 22 वर्ष के साथ

जिला अस्पताल में रोते-बिखलते परिजन।

अल्टो कार से कानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही ये लोग मलवां थाने के कोराई मोड़ एनएच-2 पर पहुंचे तभी सामने से आ रही बोलोरो से भिड़ंत हो गई। जिससे अखिलेश की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायलों को एंबुलेंस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान विमलेश को भी मृत घोषित कर दिया। जबकि चन्द्रशेखर, दुर्गेश व अंकित की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां कोहराम गच गया वही मौके पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


No comments:

Post a Comment