Pages

Monday, November 4, 2024

बाइक चालकों को आयुक्त और डीआईजी ने वितरित किए हेलमेट

बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, हादसे में सिर पर नहीं आएगी चोट

बांदा, के एस दुबे । यातायात माह का शुभारंभ होने के बाद डीआईजी अजय कुमार सिंह, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और डीएम नगेंद्र प्रताप ने बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे चालकों को रोका और उन्हें हेलमेट का वितरण किया। हिदायत दी कि दोबारा बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं। इसके पूर्व यातायात जागरूता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे मंडल के प्रत्येक थाने में चलाया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान

बाइक सवार को हेलमेट पहनाते डीएम नगेंद्र प्रताप

माल की रक्षा हो सके और यातायात के नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है, इसलिए सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन करें। सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन दर्दनाक घटनाएं होती हैं जिससे जनहानि हो रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा करें तथा वाहनों का संचालन करते समय गति नियंत्रित रखें और वाहन संचालन करते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। यातायात संकेतको को अवश्य ध्यान देते हुए वाहनों का संचालन करें तथा सीट बेल्ट एवं दोपहिया वाहन का संचालित करते हुए हेलमेट अवश्य लगे अपने जीवन को सुरक्षित रखें। डीआईजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है, इसको सुरक्षित रखना आवश्यक है, सुरक्षित परिवहन का आवागमन हो। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लोगों में जागरूकता के लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया रहा। सड़क दुर्घटनाओं में काफी अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आवाहन किया। तेजगति वाहन संचालन न करें। वाहन संचालित करते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक करें तथा यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें, इसके साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें। डीएम नगेंद्र प्रताप ने कहा कि छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ,बिना लाइसेंस के कोई भी छात्र वाहन नहीं चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में अन्य बीमारी आदि से अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है, यह एक चिंता का विषय है, जिस पर लोगों में जागरूकता लाकर सड़क दुर्घटनाओं में कभी लाना आवश्यक है, इसके लिए यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालित करने चाहिए, कोई भी व्यक्ति नशे में
बाइक सवार को हेलमेट पहनाते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

वाहन संचालित ना करें जिससे सड़क दुर्घटनाएं विशेष रूप से होती हैं। बिना लाइसेंस के एवं कम उम्र के बच्चे वाहनों को संचालित ना करें। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति यातायात माह 1 नवंबर से 30 नवंबर तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें छात्र एवं लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दिए जाने के साथ उन्हें सुरक्षित आवागमन के लिए बताया जाएगा। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए लोगों की चेकिंग भी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहनों की गति को नियंत्रित रखते हुए वाहन संचालित करें, दो पहिया वाहन का संचालन करते समय हेलमेट अवश्य लगे तथा चार पहिया वाहन संचालन में सीट बेल्ट आवश्यक उपयोग में लाएं। इस मौके पर आयुक्त सहित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बिना हेलमेट लगाए वाहन संचालन करने वालों में अजय कुमार, देवेश, अंगद, श्रीमान सिंह, फैसल अन्य व्यक्तियों को हेलमेट का वितरण भी किया। कार्यक्रम पर एएसपी शिवराज, सीओ, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment