Pages

Thursday, November 7, 2024

दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

अजीत सिंह बने यूपी प्रभारी, बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को दसवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उप्र प्रभारी घोषित किया गया है। ये जिम्मेदारी फेस्टिवल के संयोजक/फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने दी है। अजीत सिंह ने आयोजन की तैयारियों में जुट गये हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र के युवा प्रतिभाओं को प्रतिष्ठित मंच पर लाने पर जोर दिया है। ये फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसंबर तक खजुराहो में होगा। इसमें देश-विदेश की कई फिल्मों का प्रदर्शन होगा। बॉलीवुड की चर्चित हस्तियों के अलावा मप्र व उप्र  की प्रमुख राजनीतिक शामिल होंगे। इस साल का ये आयोजन और भी आकर्षक होगा। इसमें बुंदेलखंड क्षेत्र की सैकड़ों प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। शॉर्ट मूवीज को टपरा टाकीज में

अजीत सिंह।

प्रदर्शित किया जाएगा। फेस्टिवल के दौरान फिल्में, वृत्तचित्र और शॉर्ट मूवीज को टपरा टाकीज में प्रदर्शित होंगी। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। अजीत सिंह ने राजा बुंदेला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बुंदेलखंड के सात जिलों के युवाओं से जुड़ेंगे। जिले की विभिन्न प्रतिभाओं से मिलकर उन्हें फेस्टिवल में आमंत्रित करेंगे। फेस्टिवल में बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर व यहां की प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण अवसर साबित हो सकता है।


No comments:

Post a Comment