Pages

Monday, November 11, 2024

जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदार सेना ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताई समस्याएं

बबेरू, के एस दुबे । सरदार सेना के पदाधिकारियो द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याये को लेकर मुख्यमन्त्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की गई है। सरदार सेना के जिला अध्यक्ष संदीप सिह पटेल के नेतृत्व के उपजिलाधिकारी नमन मेहता के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर बताया कि ग्राम पंचायत भभुआ से बबेरू अनवान थरथुवा पतवन बरौली मंठा मझिला गुजेनी काजीटोला पूर्वी क्षेत्र पिण्डारन व करहुली नहर के दक्षिण क्षेत्र का बरसाती पानी भभुवा के चारो तरफ से घूम कर गाव

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते सरदार सेना के सदस्य

भभुवा के पूरब साइड से होकर बम्हरौला गिरता है वर्तमान मे जल निकासी पर अतिकमण हो गया है शीघ्र जल निकासी करायी जाये। सहकारी समितियां मे पूर्व की भांति खाते धारको के खाते मे खाद दिलाई जाये। मौसम की मार से धान की फसल मे हुए नुकसान का सर्वे करते हुये मुआवजा दिलाया जाये। सभी सहकारी समितियों मे जल्द से जल्द यूरिया डीएपी खाद उपलब्ध कराया जाये। सहित मांगो को लेकर शीघ्र त्वरित कार्यवाही करते हुए निदान की मांग किया है। इस मौके पर विपुल सिह सुभाष सिह अभिषेक सिंह विपुल सिह मनीष कुमार सनद कुमार जितेन्द्र सिह ,अजय, देववृत सहित लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment