Pages

Monday, November 4, 2024

फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर चौहट्टा गांव के ग्रामीण

दिव्यांग परिवार ने समस्या का निराकरण कराने की विधायक से की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । भिटौरा विकास खण्ड के ग्राम चौहट्टा में लंबे समय से फ्लोराइड युक्त पानी आ रहा है। जिसको पीकर लोग दिव्यांग हो रहे हैं। इतना ही नहीं दो लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। इसके बावजूद विभाग ने शुद्ध पेयजल पहुंचाना उचित नहीं समझा। जिस पर दिव्यांग बहनें परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और खागा विधायक को शिकायती पत्र देकर समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। चौहट्टा गांव निवासी पवन कुमार पुत्र श्रीपाल अपनी दिव्यांग बहनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके गांव के पानी में

फ्लोराइड युक्त पानी पीने से दिव्यांग हुई बहनें।

फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा हो जाने के कारण पूरा परिवार दिव्यांग हो गया है। बहन व मां की इसी कारण मृत्यु हो गई है और गांव के साठ प्रतिशत लोग दिव्यांग हो गए हैं। गांव के लोगों के लिए शासन व प्रशासन द्वारा पानी की टंकी बनाकर शुद्ध पेयजल गांव में पहुंचाया गया। जिससे लोग ठीक भी हो गए हैं। वर्तमान समय में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। दिव्यांग लोग दूर से पानी लाने में असमर्थ है। गांव में पानी की सप्लाई न होने के कारण गांव के लोगों का जीवन संकट में हो गया है। विधायक कृष्णा पासवान से मांग किया कि गांव में प्रतिदिन पानी पहुंचाकर समस्या का समाधान कराया जाए। जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र में इंगित करते हुए इस समस्या का समाधान कराए जाने का अनुरोध किया है। 


No comments:

Post a Comment