Pages

Saturday, November 2, 2024

संघ पदाधिकारियों ने समाचार पत्र वितरकों को किया सम्मानित

60 वर्ष से अधिक के समाचार पत्र वितरकों को पेंशन दिए जाने की मांग

बांदा, के एस दुबे । समाचार पत्र वितरक संघ ने दीपावली के मौके पर सभी समाचार पत्र वितरक साथियों को सम्मानित किया और मिठाई का वितरण किया। पदाधिकारियों ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के समाचार पत्र वितरक साथियों को शासन की ओर से पेंशन लागू की जाए। ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। सम्मान समारोह में संघ पदाधिकारियों ने 86 वर्ष के नंदकिशोर शिवहरे के साथ ही वरिष्ठ वितरक मलखान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ में सभी वितरक साथियों को फूलमाला पहनकर सम्मानित किया गया और मिठाई भी वितरित की गई। समाचार पत्र विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी वितरक साथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे सभी वितरक साथी का सभी के बराबर सम्मान होना चाहिए, क्योंकि वितरक मौसम चाहे किसी प्रकार का भी हो, लेकिन वितरक हर घर में अखबार पहुंचने कार्यकर्ता है, जिसमें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को वितरक

समाचार पत्र वितरक साथियों को सम्मानित करते संघ पदाधिकारी

साथियों को किसी उचित सम्मान दर्जा देना चाहिए, ताकि समाज में उनकी पहचान मिल सके। संरक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अखबार वितरक बेहद गरीब परिवार से होता है, उनका सहयोग उत्तर प्रदेश सरकार को करना चाहिए जो वितरक 60 वर्ष से ऊपर हैं, उनको सरकार के द्वारा पेंशन लागू करना चाहिए, जिससे वितरक साथी परिवार को सहयोग मिल सके और उनके स्वास्थ्य कभी पूर्ण रूप से देख कर सकें। इस मौके में उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरीया, जिला उपाध्यक्ष गोपी कृष्ण ओमर, मोहित ओमर, मलखान कबीर, शेखर, नंदकिशोर शिवहरे, सुनील कुमार, सखावत, कमल अवस्थी, महेश प्रजापति, अंकुश प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment