Pages

Monday, November 11, 2024

अखंड दुर्गा चालीसा पाठ और आरती का हुआ आयोजन

पैलानी, के एस दुबे । तहसील में मानव कल्याण भगवती संगठन के द्वारा कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में अखंड दुर्गा चालीसा पाठ एवं आरती के क्रम में सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को संपन्न किया। इस तरह के कार्यक्रम शक्तिपुत्र महाराज के दिशा निर्देशन में समूचे क्षेत्र भर में आयोजित किए जाते हैं, भगवती मानव कल्याण

अखंड दुर्गा पाठ और आरती में शामिल श्रद्धालु।

एक धार्मिक संगठन है, जिसमें धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा, वाह्य आडंबर, छुआछूत, नशा तथा मांसाहार विरोधी को मान्यता प्रदान नहीं करता, देशभर में यह कार्यक्रम निशुल्क रूप से घर-घर जाकर महाआरती एवं दुर्गा चालीसा पाठ किया जाता है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर रमेश चंद कश्यप, पूजा कश्यप, अलख नारायण तिवारी, अमरनाथ, शिवचरण यादव, मुन्ना सिंह चंदेल सहित क्षेत्र भर से सैकड़ो की संख्या के रूप में भक्तगण महाआरती में शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment