Pages

Saturday, November 30, 2024

अधिक से अधिक खरीदें खादी उत्पाद, ताकि स्वदेशी अपनाओं की पूरी हो मंशा

एक पखवारे तक चली खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को हुआ समापन

बांदा, के एस दुबे । शहर के संकट मोचन मंदिर के सामने स्थित जहीर क्लब मैदान में आयोजित मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शनिवार को आयोजन किया गया। समापन के मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामोद्योगी उत्पादों की खरीददारी करें, ताकि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की स्वदेशी अपनाओं की मंशा पूरी हो सके। समापन के मौके पर शनिवार को चेयरमैन नगर पालिका मालती बासू और सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ मौजूद रहे। 16 से 30 नवंबर तक आयोजित मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये बुन्देलखण्ड कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक नृत्य कला गृह की सचिव श्रद्धा निगम के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और नृत्य कला प्रस्तुत किये गये। श्रेया आकर्ष इनसटीट्यूट की संचालिका रानी दमेले के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। कलार्पण, नटराज संस्थान के महामंत्री धनंजय सिंह के बच्चों द्वारा कजरी व डांडिया लोकनृत्य और रामाभिराम नृत्य नाटिका कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

प्रदर्शनी समापन के मौके पर मंचासीन अतिथि व अन्य।

इस दौरान सांस्कृतिक लोक कला मंच के अध्यक्ष दयाराम रैकवार ने संध्या, राष्ट्रीय गीत जागरूकता संगीत प्रस्तुत किये गये। नटराज जनकल्याण समिति बडोखर खुर्द के सचिव रमेश प्रसाद पाल ने बुन्देली दिवारी और नृत्य प्रस्तुत किए गए। गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। राजकीय इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, सरस्वती इंटर कालेज ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी राजिन्दर कौर जी द्वारा ब्याख्यान देकर कहा गया कि खादी के साथ-साथ माटीकला से जुडे वरिष्ठ कलाकारों को अपनी पारम्परिक कला को जीवन्त रखने के लिए सत्त प्रयास करते हुये अपनी आने वाली पीढी को भी माटीकला का हुनर सिखाना चाहिए, ताकि इस कला का संरक्षण हो सके, विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में सूती खादी सिल्क, पोलिस्टर के वस्त्र, कुर्ता पैजामा, सदरी रेडीमेड सलवार, कुर्ता पेंट शर्ट, माटीकला उत्पाद-पानी की बोतल, कुकर, सुराई, मटका, मूर्तियां, मऊरानीपुर तौलिया, दरी, कारपेट, पर्दे उप्र के विभिन्न जनपदों से पधारे उद्यमियों द्वारा सीतापुर की दरी, चादर प्रतापगढ के आंवला, मुरब्बा, आचार, चटपटे, जूस चूरन, आयुर्वेदिक जडी-बूटी, भदोही की दरी, चादर, तौलिया प्रतापगढ़ एवं गाजियाबाद तथा अमरोहा के रेडीमेड गारमेंट्स वस्त्र, जालौन एवं ललितपुर के रेडीमेड गारमेन्ट वस्त्र, पापड, मसाला, माटीकला उत्पाद, वाशिंग पाउडर एवं खादी के स्टाॅल तथा बागपत के दरी चादर, जडी-बूटी, लेदर बैग, जूत-चप्पल, कानपुर के आयुर्बेदिक औषधी, कन्नौज की अगरबत्ती, चन्दन आदि उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहे हैं। प्रदर्शनी में आये हुए आगन्तुकों द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम को जमकर सराहा गया। कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाप एवं श्रीराम औतार यादव, सेवा निवृत्त प्रबधंक (ग्रामोद्योग) आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment