Pages

Wednesday, November 6, 2024

ओम घाट भिटौरा का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

छठ पूजा त्योहार पर की जा रही तैयारियों को देखा

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । कल  छठ पूजा के त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से ओम घाट भिटौरा का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने छठ पूजा के त्योहार पर घाट के पास समुचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप रमन को निर्देशित किया कि छठ पूजा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित

ओम घाट भिटौरा का निरीक्षण करते डीएम-एसपी।

कर मेडिकल टीम तैनात कराएं तथा पेयजल, शौचालय एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गोताखोरो को सतर्क रखे तथा अन्य घाटों पर भी छठ पूजा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप रमन, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment