Pages

Saturday, November 9, 2024

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यामंदिर के छात्रों का दबदबा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज बेड़ी पुलिया के विद्यार्थी मृत्युंजय, अनुपम राजपूत एवं अमित पाण्डेय ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनसेवा इंटर कॉलिज में आयोजित इस जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी मृत्युंजय द्विवेदी व उनके सहयोगी (कक्षा आठ) को जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान तथा


अनुपम राजपूत एवं अमित पाण्डेय को सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधालय के प्रबंधक श्याम सुन्दर मिश्र, अध्यक्ष कमलाकांत, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


No comments:

Post a Comment