Pages

Tuesday, November 5, 2024

हार-जीत की बाजी लगाते चार जुआरी गिरफ्तार

मालफड़ व जामा तलाशी के दौरान 5620 रुपये बरामद

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा के बदौसा रोड में स्थित एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। माल फड़ और जामा तलाशी के दौरान मौके से 5620 रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि काफी समय से मकान में जुआं की फड़ संचालित की जा रही थी। जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतर्रा पुलिस ने जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को

पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए जुआरी।

गिरफ्तार किया गया है। थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अतर्रा के बदौसा रोड से दिलीप कुमार गुप्ता के मकान में दबिश देकर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों में दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र नत्थू प्रसाद, आशीष कुमार पुत्र अश्वनी और सुशील सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासीगण संजय नगर अतर्रा के अलावा महेश पुत्र सत्यनारायण निवासी तिलक नगर अतर्रा शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का दावा है कि काफी समय से जुआड़खाना संचालित किया जा रहा था।


No comments:

Post a Comment