Pages

Wednesday, November 6, 2024

खागा में छात्रों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर की कार्रवाई, बांटे पंपलेट

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान जिले में जोर-शोर से चलाया जा रहा है। बुधवार को यातायता प्रभारी लालजी सविता व टीएसआई बृजेन्द्र कुमार ने खागा पहुंचकर छात्रों को जहां सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के बीच पंपलेट बांटकर जागरूक किया। यातायात माह नवंबर में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए यातायात प्रभारी लालजी सविता एवं टीएसआई बृजेंद्र कुमार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एवं टीएसआई दीनानाथ सदा शिव इंटर कॉलेज खागा पहुंचे। जहां छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया  और सड़क सुरक्षा की शपथ

स्कूली बस चालक को पंपलेट देकर जागरूक करते यातायात प्रभारी।

दिलाई। इसके साथ-साथ माल वाहक वाहन द्वारा सवारियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर तथा दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, सवारी ई-रिक्शा पर माल को ढोने वाले ई-रिक्शा पर कार्यवाही की गई। बिना नंबर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग न कर वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई और नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालो की सघनता से चेकिंग कर कार्यवाही की गई। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई।


No comments:

Post a Comment