Pages

Wednesday, November 6, 2024

डीएम, एसपी व सीडीओ ने प्रचार वाहनों को किया रवाना

किसानों को पराली जलाए जाने को लेकर करेगी जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । जनपद में पराली जलाए जाने की घटनाओं के अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से तीन प्रचार वाहनों को जनपद की तहसीलों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  प्रचार वाहनों के माध्यम से कृषकों को पराली न जलाए जाने, धान फसल को ऐसे कम्बाइन हार्वेस्टर जिसमें सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम लगा हो उन्ही से धान फसल की कटाई कार्य कराये जाने हेतु जागरूक किया जाएगा। कृषकों द्वारा खेतों में पराली, सरपत एवं कूडा-करकट को किसी भी दशा में न जलाने की शपथ दिलाते हुए इस कार्य में सहयोग प्रदान किये जाने एवं पराली

प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम, एसपी व सीडीओ।

को जलाने वाले कृषकों के विरूद्ध शासनादेश में उल्लिखित प्रवर्तन/जुर्माना की कार्यवाही से भी अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही कृषकों को फसल अवशेषों को खेतों में सडाकर जैविक खाद बनाकर मृदा की उर्वरा शक्ति व जीवांश की मात्रा को बढाने हेतु जागरूक किए जाने के साथ ही कृषकों के पास उपयोग रहित पराली कृषकों के पास उपलब्ध है, को अधिक से अधिक संख्या में जनपद की गौशालाओं को निःशुल्क दान किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment