Pages

Thursday, November 28, 2024

खेत में काम करते समय किसान की मौत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर थाना क्षेत्र के नांदिन कुर्मियान गांव में खेत में धान की कटाई करते समय किसान नईम (35) पुत्र हमीद की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। ज्ञात है कि नईम बूढ़ा गांव का निवासी था। अपने खेत में धान की कटाई कर रहा था। इस दौरान वह अचानक खेत में गिर पड़ा। मौके पर मौजूद परिजनों ने  नईम को नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मर्चरी में बैठे मृतक के परिजन।

घटना की सूचना पर पहुंची राजापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों ने बताया कि इस वर्ष खेत में खराब उपज व लगातार मेहनत के कारण नईम मानसिक तनाव में था। उन्हें आशंका है कि सदमे के चलते ही नईम की मौत हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि नईम एक मेहनती व्यक्ति था। जो हमेशा अपने परिवार व खेत की देखभाल में जुटा रहता था। प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परिवार को आर्थिक मदद की मांग की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment