Pages

Wednesday, November 6, 2024

लामा गांव में डीएम ने कराई क्राफ्ट कटिंग, परखी उत्पादकता

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप ने बुधवार को विकास खण्ड बडोखर खुर्द के ग्राम पंचायत लामा में किसान लक्ष्मण तिवारी के खेत में धान की फसल की उत्पादकता परखने के लिए क्राफ्ट कटिंग कराई। धान की काफ्ट कटिंग राजस्व कर्मियों, ग्राम प्रधान और किसानों की उपस्थिति में सम्बाहु त्रिभुज बनाकर की गई और तौल कराई गई। धान

लामा गांव में क्राफ्ट कटिंग कस आंकलन करते डीएम नगेंद्र प्रताप।

के उत्पादकता का आकलन में धान की उपज 43.3 वर्ग मीटर पर 14.600 केजी प्राप्त हुई। धान काफ्ट कटिंग के दौरान एडीएम राजेश कुमार, एसडीएम सदर अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment