Pages

Thursday, November 28, 2024

सीएम योगी ने किया रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण

काफी समय से अनावरण की बाट जोह रही थी प्रतिमा

महुआ गांव पहुंचा सीएम का काफिला, त्रयोदशी संस्कार में हुए शामिल

बांदा, के एस दुबे । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बांदा आए। मेडिकल कालेज में हेलीकाप्टर लैंड करने के बाद सीएम सीधे रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने बटन दबाकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों से भरी है। इसके बाद सीएम महुआ गांव में तेलंगाना भाजपा के संगठन मंत्री के घर पहुंचे वहां पर उन्होंने स्व. जयंती को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कुछ समय रुकने के बाद सीएम वापस मेडिकल कालेज आए और हेलीकाप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।

मेडिकल कालेज में प्रतिमा का अनावरण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज में रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। काफी अरसे से यह प्रतिमा उद्घाटन की बाट जो रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा था। भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना के संगठन मंत्री चंद्रशेखर की मां का निधन होने पर सीएम योगी गुरुवार को त्रयोदशी संस्कार में
प्रतिमा अनावरण के बाद सीएम योगी, स्वतंत्रदेव सिंह व अन्य

शामिल होने के लिए आए। उनका हेलीकाप्टर मेडिकल कालेज में लैंड हुआ। वहां से वह सीधे प्रतिमा स्थल पहुंचे और बटन दबाकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों से भरी है। सीएम ने हाथ जोड़कर रानी दुर्गावती की प्रतिमा को प्रणाम किया। इसके बाद सीएम का काफिला महुआ
महुआ गांव में तेलंगाना भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर से बात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गांव स्थित चंद्रशेखर के आवास पहुंचा। वहां पर मुख्यमंत्री ने स्व. जयंती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और चंद्रशेखर से बातचीत की। इसके बाद सीएम योगी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां से उन्होंने चित्रकूट के लिए उड़ान पड़ी। प्रतिमा अनावरण के मौके पर जलशक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश
स्व. जयंती तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

निषाद, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, बालमुकुंद शुक्ला, संतोष गुप्ता, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजय सिंह,आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बाल कृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment